Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitamarhi Strict adherence to Model Code of Conduct DM

सीतामढ़ी: आदर्श आचार संहिता के पालन की सख्ती:डीएम

सूबे में चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आदर्श आचार संहिता का पूरी सख्ती से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 Sep 2020 11:55 PM
share Share
Follow Us on

सूबे में चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि आदर्श आचार संहिता का पूरी सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियम के उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने बताया कि सूबे में तीन चरणों में चुनाव होना है। दूसरे व तीसरे चरण में जिले में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में तीन नवंबर को सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा में वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में सात नवंबर को सुरसंड, बथनाहा, परिहार, रीगा व बाजपट्टी में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। 2.54 लाख से अधिक बढ़े जिला वोटर: डीएम ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव 2015 की तुलना में जिले में वोटरों की संख्या में करीब ढाई लाख से अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि 2015 में जहां जिले में 21 लाख 62 हजार आठ सौ 25 मतदाता थे। वहीं इस बार 25 सितंबर तक 24 लाख 17 हजार पांच सौ मतदाता बन चुके है। उन्होंने कहा कि इसकी संख्या में अभी और वृद्धि होगी।

9 व 13 अक्टूबर से प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल: जिले में दूसरे व तीसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में शामिल सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड विधानसभा के लिए नौ अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। तीसरे चरण में रीगा, बाजपट्टी, सुरसंड, बथनाहा व परिहार के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

सत्यापन के लिए दिया जाएगा अंतिम मौका: एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिन्होंने अबतक शस्त्र लाइसेंस का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें एक अंतिम मौका दिया जाएगा। उसके बाद लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

बढ़ायी गयी मतदान केंद्र की संख्या

जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्र की संख्या में भी बढोतरी की गयी है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार प्रति मतदान केंद्र पर अधिकतम एक हजार मतदाता को रखा जाना है। इसको देखते हुए जिले में पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुणा मतदान केंद्र बनाये गये है। पिछले चुनाव में जिले में मतदान केंद्र की संख्या में दो हजार 59 था। वहीं इस बार बढ़ाकर तीन हजार चार सौ 31 कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें