Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSitamarhi Rivers of Adhwara group causing havoc in new areas

सीतामढ़ी: अधवारा समूह की नदियां नये इलाकों में मचा रही तबाही

जिले में नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बागमती नदी का जलस्तर में कमी हो रही है। अधवारा समूह नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। अधवारा समूह की नदियां चोरौत, पुपरी, बाजपट्टी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 30 Sep 2020 05:23 PM
share Share

जिले में नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बागमती नदी का जलस्तर में कमी हो रही है। अधवारा समूह नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। अधवारा समूह की नदियां चोरौत, पुपरी, बाजपट्टी में तबाही मचा रही है। चोरौत में धौस नदी का बांध टूटने से नये इलाके में पानी प्रवेश कर रहा है। सड़कों पर पानी चढ़ने से आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि शाम चार बजे के बाद नदी के जलस्तर घटना शुरू हो गया है। इधार बाजपट्टी के बनगांव में सड़क पर पानी चढ़ने से कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। पुपरी में बाढ़ का पानी से कई घर घिरा हुआ है। सुरसंड में रातो नदी का जलस्तर कम हुआ है। इससे निचले इलाके से पानी निकल रहा है। हालांकि सीतामढ़ी-सुरसंड पथ के कुम्मा व सुतिहारा डायवर्सन पर पानी के बहाव के कारण आवागनम मुश्किल है। बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में धान की फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी छा गई है। लेकिन, बाढ़ में बर्बाद फसल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं होने से किसान चिंतित है। किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर पहली व दूसरी बार धान की रोपनी की थी। अब बाढ़-बरसात के पानी ने अरमानों पर पानी फेर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें