सीतामढ़ी: विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज
जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितम्बर है। योग्य अभ्यर्थियों से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 30 सितम्बर तक आवेदन जमा लिया...
जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 30 सितम्बर है। योग्य अभ्यर्थियों से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 30 सितम्बर तक आवेदन जमा लिया जाएगा। वर्ष 2020 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से प्रथम श्रेणी में मौलवीं की परीक्षा पास केवल छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसकी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निरंजन कुमार ने दी है। उन्होंने कहा है कि संबंधित छात्राओं को अपने शैक्षणिक संस्थान के प्रधान से अभिप्रमाणित आवेदन आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है। इसमें उतीर्ण परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र औपबंधिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, विद्यालय, महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कागजात की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी के सभी प्रमाण पत्रों में नाम का स्पेलिंग एक समान होना चाहिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा है कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से फौकानिया प्रथम श्रेणी से पास छात्र व छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि शिक्षा विभाग द्वारा दी जाएगी। उन्होंने संबंधित छात्र-छात्राओं को निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन जमा कर देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।