Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitamarhi 39 s hijacked Kishanganj recovered from red light

सीतामढ़ी की अपहृत किशनगंज रेड लाइट से की गई बरामद

सीतामढ़ी से अपहृत नाबालिग को एसपी कुमार आशीष के द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को खगड़ा रेडलाइट एरिया से बरामद किया। बरामद नाबालिग के परिजनों ने दो फरवरी को सीतामढ़ी में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 Feb 2020 03:59 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी से अपहृत नाबालिग को एसपी कुमार आशीष के द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को खगड़ा रेडलाइट एरिया से बरामद किया। बरामद नाबालिग के परिजनों ने दो फरवरी को सीतामढ़ी में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही सीतामढ़ी पुलिस उसकी बरामदगी में जुटी थी। सीतामढ़ी पुलिस को युवती के किशनगंज स्थित रेड लाइट एरिया में रहने की जानकारी मिलने पर उसने किशनगंज एसपी से सम्पर्क साधा। इसके बाद सीतामढ़ी पुलिस मंगलवार को किशनगंज पहुंची। मामले में एसपी कुमार आशीष ने मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में शामिल पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ खगड़ा रेड लाइट एरिया पहुंचे। यहां के एक घर से नाबालिग को बरामद किया। नाबालिग की बरामदी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बरामद युवती पंद्रह दिन पूर्व सीतामढ़ी में एक युवक के झांसे में आ गई थी। युवती को झांसे में लेकर युवक एक सप्ताह पूर्व किशनगंज पहुंचा। जहां उसे खगड़ा रेड लाइट एरिया में रखा गया था। रेड लाइट एरिया में युवती को बिचौलियों के द्वारा बेचे जाने की योजना थी। बिचौलिये भी नाबालिग से देह व्यापार करवाये जाने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने समय उसे बरामद कर लिया। अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। नाबालिग किस परिस्थिति में देह व्यापार के चंगुल में फंसी पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है। इधर रेड लाइट एरिया में छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम को देख हड़कम्प मच गया।

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि युवती के अपहरण मामले में सीतामढ़ी पुलिस किशनगंज पहुंची थी। युवती के रेड लाईट एरिया में रखे जाने की सूचना पर टीम गठित कर खगड़ा रेड लाईट एरिया में छापेमारी कर युवती को बरामद किया गया है। इस रैकेट में जो भी लोग शामिल हैं उन्हे चिह्नित किया जा रहा है। खगड़ा मेला को लेकर आसपास के क्षेत्र मेें सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें