ओवरटेक कर बारात की गाड़ी रुकवाई, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत
सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र में एक शादी की बारात के दौरान लूट के इरादे से बाइक सवार अपराधियों ने कार को रोका और फायरिंग की। 22 वर्षीय आलोक कुमार को तीन गोलियां लगीं और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर...
सीतामढ़ी। पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच- 527सी पर शुक्रवार की रात लूटने के इरादे से अपराधियों ने बारात की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया। इसके बाद पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक को तीन गोली लगी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रुन्नीसैदपुर के माधोपुर गांव निवासी संजय गुप्ता के पुत्र आलोक कुमार (22) है। सूचना पर एसडीपीओ पुपरी अतुनु दत्ता पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आलोक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पांच दोस्तों के साथ कार से निकला था। निर्माणाधीन एनएच- 527 सी होकर पुपरी-चोरौत की सीमा बेहटा हेचरी के समीप कार पहुंची। इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने कार लूटने के उद्देश्य से ओवरटेक कर कार को रुकवाया। इसके बाद अपराधी ने पिस्टल निकाल ली। बचने के लिए कार निकालना चाहा। लेकिन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली गाड़ी के सामने से और दो गोली पीछे से आरपार कर गयी। इसके बाद सभी कार छोड़कर भागने लगे। आपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। जिसमें आलोक को तीन गोली लग गयी। इसके बाद अन्य सभी ने जंगल में छुपकर अपनी जान बचायी। वहीं मृतक के एक साथी ने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस की टीम के पहुंचने पर सभी बाहर निकलकर गोली से जख्मी आलोक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक डॉ. शशिभूषण मणी ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि तीन गोली लगी है। सूचना के बाद बारात से भी कई लोग अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।