Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaMadhi MP Devesh Chandra Thakur Enhances Elderly Care with Visit to Belmohan Old Age Home

सांसद मद से कराएंगे वृद्ध आश्रम का सौंदर्यीकरण

सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बेलमोहन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात की। उन्होंने आश्रम के सौंदर्यीकरण और आवश्यक सामानों की पूर्ति का आश्वासन दिया। सांसद ने बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 7 March 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
सांसद मद से कराएंगे वृद्ध आश्रम का सौंदर्यीकरण

सीतामढ़ी। पुपरी प्रखंड के बेलमोहन वृद्ध आश्रम में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर वृद्ध माताओ व बुजुर्गों से मुलाकाल की। साथ ही उन्होंने वृद्ध आश्रम के भवन को अपने स्तर से सौंदर्यीकरण एवं सभी आवश्यक सामानों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया। संस्था के लोगों द्वारा बार-बार बिजली कटने की शिकायत पर सांसद ने जानीपुर पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार सिंह को अविलंब इनवर्टर लगवाने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी लोगों ने सांसद महोदय को साधुवाद दिया और सांसद महोदय ने सभी लोगों को अपने संबोधन में यह भी बताएं कि यह वृद्धा आश्रम सीतामढ़ी जिले के लिए एक मॉडल होगा। जदयू के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता विमल शुक्ला ने कहा कि जेपी कृपलानी के बाद देवेश बाबू ही सीतामढ़ी के ऐसे सांसद है, इन्होंने पिछले 10 साल में जो काम नहीं हुआ, चुनाव के एक साल बाद ही कर के दिखाया है। कार्यक्रम में उपस्थित जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता देवेंद्र साह, अति पिछड़ा नेता रामजी मंडल, सुजीत सिंह, अरुण पाठक, राकेश शर्मा, नरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।