Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaamadhi Wins Mithila Zone U19 Cricket Championship by Defeating Shivhar

शिवहर को 120 रनों से हराकर सीतामढ़ी बना चैंपियन

सीतामढ़ी की टीम ने पुरुष अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में शिवहर को 120 रनों से हराकर मिथिला जोन का चैंपियन बन गया। सीतामढ़ी ने 326 रन बनाए, जबकि शिवहर केवल 206 रन बना सकी। चैंपियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
शिवहर को 120 रनों से हराकर सीतामढ़ी बना चैंपियन

सीतामढी। बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही पुरुष अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी मैच में सीतामढ़ी की टीम ने शिवहर की टीम को 120 रनो से हरा कर मिथिला जोन का चैंपियन बना जानकी स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बना कर 327 का लक्ष्य दिया। नुरैन ने नवाद 113 रन, उमर ने 37 रन और अक्षत ने 37 रन बनाया शिवहर टीम के गेंदबाज प्रियांशु 3 विकेट और वीर, साहिल, राधे ने 1-1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 38.1ओवर में ऑल आउट होके 206 रन ही बना सकी। शिवहर के तरफ से साहिल ने 101 रन, आयान 27 रन और विवेक ने 22 रन बनाया सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज आलोक सिंह और वैभव मश्रिा ने 3-3 विकेट, प्रियांशु ने 2 विकेट, राघव और आदत्यि ने 1-1 विकेट लिया इस प्रकार मिथिला जोन में अपने पुल में सीतामढ़ी टीम चैंपियन हुआ। चैंपियन टीम को डीएम रिची पांडे के निदेश के अनुसार एस डी ओ सदर संजीव कुमार के द्वारा चैंपियन टीम को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया एवं अम्पायर राजेश कुमार व शोभित कुमार सिंह, स्कोरर रोहित व नीरज को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया वहीं मन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ज्ञान प्रकाश उर्फ रिंकू सिंह द्वारा नुरैन को दिया गया। सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि 6 मई से श्यामल सिंहा अंडर 16 टूर्नामेंट मिथिला जोन का प्रतियोगिता जानकी स्टेडियम में होगा। वही सीतामढ़ी के मिथिला जोन के चैंपियन होने पर पूरे टीम को संग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव ज्ञान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मश्रिा व पंकज कुमार सिंह ने टीम को बधाई दी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें