इंजीनियरों के लिए न केवल तकनीकी कौशल बल्कि सही मार्गदर्शन व अवसरों से खुद को लैस करना भी जरूरी: प्राचार्य
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नेकसॉफ्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ एमओयू किया है। यह समझौता छात्रों को कैरियर के अनुसार इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगा। प्राचार्य ने...
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाईपुर डुमरा ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के कौशन संवर्द्धन प्रशिक्षण विकास इंटर्नशिप के लिए नेकसॉफ्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) एकरार किया है। एसआईटी के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार व कंसल्टेंसी सर्विसेज के निदेशक ने संयुक्त रूप से एमझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। मौके पर यात्रिक विभाग अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, सिविल विभाग के डॉ. शशि कुमार, इलेक्ट्रिकल विभाग के डॉ. इरशाद अलम व कंप्यूटर साइंस विभाग के डॉ. सादिक नइम व केट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस के इंचार्ज मनोज कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे। प्राचार्य ने कहा कि एमओयू करार का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आसानी से अपना कैरियर के अनुसार इंटर्नशिप करने का मौका मिल सके तथा छात्रों की ऊंची सोच को और भी ऊंची दिशा देना है। प्राचार्य ने कहा कि नेकसॉफ्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कैरियर के अवसरों को खोलना है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। इसलिए सही करियर पथ हासिल करने की बात आने पर छात्र अक्सर खुद को चौराहे पर पाते हैं। नौकरी बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, इसलिए इच्छुक इंजीनियरों के लिए न केवल तकनीकी कौशल बल्कि सही मार्गदर्शन और अवसरों से खुद को लैस करना भी जरूरी है। एसआईटी के मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि शिक्षा और रोजगार के बीच एक पुल का होना जरुरी होता है। इसमें नेकसॉफ्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज़ अकादमिक क्षेत्र से पेशेवर दुनिया में जाने की चाहत रखने वाले इंजीनियरिंग के छात्रों केे लिए विभिन्न ब्रांचों में भर्ती और करियर प्लेसमेंट में नेकसॉफ्ट एक पुल के रूप में कार्य करेंगी। जो प्रतिभाशाली छात्रों को सॉफ्टवेयर विकास, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल डिज़ाइन आदि जैसे उद्योगों में शीर्ष कंपनियों से जोड़ने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि ईजीनियरिंग के छात्रों के लिए, सही नौकरी ढूँढना अक्सर अवसरों और चुनौतियों की भूलभुलैया में से गुजरने जैसा लगता है।
एमओयू साझेदारी के ये होगा लाभ:
मीडिया प्रभारी के अनुसार एमओयू साझेदारी से छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेगा। जिसमें प्रमुख रूप से अनुकूलित कैरियर परामर्श नेकसॉफ्ट के विशेषज्ञ सलाहकार इंजीनियरिंग छात्रों को व्यक्तिगत कैरियर सलाह देंगे, जिससे उन्हें अपनी ताकत, कैरियर के लक्ष्यों और अपने कौशल के साथ संरेखित उद्योगों की पहचान करने में मदद मिलेगी। कौशल संवर्धन और प्रशिक्षण तेजी से बदलते प्रौद्योगिकी परिदृश्य की मांग है कि इंजीनियर वक्र से आगे रहें। स्नातक उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयारी में मदद मिलेगा। नेटवर्किंग नौकरी खोजने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। छात्रों के लिए मूल्यवान कनेक्शन बनाने के लिए उद्योग भागीदारों के अपने व्यापक नेटवर्क का लाभ मिलेगा। नौकरी नियुक्ति सहायता
के लिए छात्रों को विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों में प्रतिष्ठित नियोक्ताओं से जुड़ने में सहयोग मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।