लेन-देन में हत्या करने की नीयत से मारी गोली!
रघुनाथपुरी मोहल्ले में अहले सुबह गुड्डू मिश्रा को गोली मारने की घटना में रुपये के लेन-देन (सूद-ब्याज का धंधा) के मामले में हत्या की नीयत से गोली...
सीतामढ़ी | एक प्रतिनिधि
रघुनाथपुरी मोहल्ले में अहले सुबह गुड्डू मिश्रा को गोली मारने की घटना में रुपये के लेन-देन (सूद-ब्याज का धंधा) के मामले में हत्या की नीयत से गोली मारे जाने की चर्चा है। गुड्डू मिश्रा ने बड़े पैमाने पर बाजार में रुपये उधार दे रखा है। मंगलवार की अहले सुबह भी निर्माणाधीन मकान से पानी पटाने के बाद फोन से किसी से रुपये लेने की बात कहकर बाजार निकले थे। घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने निर्माणाधीन मकान से कुछ दूरी पर गुड्डू मिश्रा पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि, पुलिस इनसब बातों को जांच का विषय बता रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आयी है। जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन, घटना के असल कारण का पता जख्मी के होश में आने के बाद ही चलेगा। उसके होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है। इधर, घटना के बाद से शहर में चर्चा का बाजार गर्म है। कोई ब्याज के लेन-देन में घटना किये जाने की बात कह रहा तो कोई अन्य बातों का हवाला देते हुए गोली मारने की बात कह रहा है।
स्थानीय लोगों से पुलिस ने घंटों की पूछताछ
गुड्डू को गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस ने घंटो रघुनाथपुरी मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। हालांकि, सीसीटीवी के फूटेज में क्या मिला, पुलिस इसको गुप्त रखी हुई है। पुलिस की माने तो गुड्डू को मारने बदमाश ट्रेंड शूटर थे। जिस प्रकार गोलीबारी की है, उससे साफ है कि ट्रेंड शूटर ही इस तरह की घटना करते हैं। पुलिस उन शूटरों की पहचान करने में जुटी है।
निर्माणाधीन मकान से बाजार जाने के दौरान मारी गोली
परिजन ने बताया कि गुड्डू अपने पुराने मकान से आगे जमीन खरीद कर भवन निर्माण करा रहे हैं। मंगलवार की सुबह गुड्डू अपनी पत्नी प्रिया मिश्रा के साथ पुराने घर से निकलकर नई जमीन पर बन रहे मकान पर पानी पटाकर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद बदमाश उनकी कमर से लाइसेंसी पिस्टल व गले से भारी वजन का सोने का चेन लेकर भाग निकले।
पति को छोड़ने गई थी तो गेट पर दिखा था संदिग्ध बाइक सवार
गुड्डू की पत्नी प्रिया ने बताया कि वह अपने पति को नयी जमीन के गेट पर छोड़ने के बाद वापस लौट गयी। इसी दौरान थोड़ी देर बाद के उनको सूचना मिला कि उन्हें गोली मार दी गई है। उन्होंने कहा कि वे जब पति को गेट पर छोड़ने गयी थी तो देखा था कि एक अपाचे बाइक पर मास्क पहने दो आदमी खड़े थे। जब उसके पति निकले तो वह भी आगे बढ़ गया।
बदमाशों ने गुड्डू को मारी तीन गोली, एक सिर में लगी
घर से बाजार की ओर निकले गुड्डू मिश्रा को बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। घटना तब हुई जब गुड्डू अपनी पत्नी के साथ नये निर्माणाधीन मकान में पानी पटाने के बाद बाजार जा रहे थे। बदमाशों ने उनके घर से दो मीटर की दूरी पर स्थित एक टर्निंग पर अचानक से सामने आकर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गई फायरिंग में गुड्डू के सिर, पैर व हाथ में गोली लगी गोली लगने के बाद गुड्डू मौकेपर ही गिर गये।
लाइसेंसी पिस्टल छिनकर गोली मारने की चर्चा
गुड्डू मिश्रा पर हुई गोलीबारी के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। बदमाशों द्वारा लूटी गई गुड्डू के लाइसेंसी पिस्टल छिनकर गोली मारे जाने की भी चर्चा जोड़ों पर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने अपने ही पिस्टल से गोली मारी है और गोली मारने के बाद उसका पिस्टल लूट लिया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि जख्मी के पिस्टल गायब होने की बात कही जा रही है। गोली किस पिस्टल से मारी गयी है, यह फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा गुड्डू
जख्मी गुड्डू मिश्रा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रघुनाथ झा का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। गुड्डू मूल रूप से शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चकफतेहा गांव के निवासी है। करीब 20 वर्षों से शहर के रघुनाथपुरी में अपने पिता के साथ अपना मकान बनाकर रहता है। गुड्डू के बड़े भाई सुमन मिश्रा का भाजपा के प्रदेश कमेटी में पैठ है। वह भाजपा के संगठन मंत्री रह चुके है और रघुवर दास के काफी करीबी है। गुड्डू का पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक घराने से रहा है।
कई बिन्दुओं पर जांच कर रही पुलिस, धंधे को भी खंगाल रही
गुड्डू मिश्रा पर हुई गोलीबारी के उद्भेदन के लिए पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई बातें सामने आयी है। जिसके आधार पर विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की माने तो घटना उसके धंधे में विवाद से जुड़ा हुआ प्रतित हो रहा है। पुलिस उसके धंधे को भी खंगाल रही है। गुड्डू से उधार रुपये लेने वाले सभी लोगों से पुलिस की टीम जांच करेगी। फिलहाल पुलिस को गुड्डू के बयान का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।