जनसंवाद में लोगों की समस्याओं पर हुई सुनवाई
शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में गड़बड़ी...
शिवहर, हिप्र। शिवहर नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने शुक्रवार को शिवहर नगर के विभिन्न वार्डों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा शिवहर नगर के विकास एवं वार्ड के विकास के लिए उनसे सुझाव लिये। सभापति द्वारा नगर के वार्ड संख्या 18,19 व 20 में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों से कहा कि नगर परिषद द्वारा संचालित किसी भी योजना में अगर गड़बड़ी की जाती है तो आम लोग उसकी शिकायत सीधे उनसे करें। वे त्वरित कार्रवाई करेंगे। पीएम आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में अगर कोई बिचौलिया पैसे की मांग करता है तो लाभुक सीधे उनके यहां शिकायत करें उन पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी योजनाओं के लिए दुसरे का सहार न ले। सभापति ने कहा कि शिवहर नगर के विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं को सुनने एवं नगर के चहुंमुखी विकास के लिए ही जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो भी सडकें है सभी का निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।