डीलरों की शिकायत पर एसएफसी गोदाम सील
नानपुर के डीलरों के एसएफसी गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध शिकायत पर पुपरी एसडीओ नवीन कुमार ने शुक्रवार को गोदाम की जांच की। इसके बाद उसे सील कर...
नानपुर | एक संवाददाता
नानपुर के डीलरों के एसएफसी गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध शिकायत पर पुपरी एसडीओ नवीन कुमार ने शुक्रवार को गोदाम की जांच की। इसके बाद उसे सील कर दिया। गोदाम में रखे अनाज व अभिलेख से पूरी तरह मिलान करने के बाद ही गोदाम खोली जाएगी। अगले आदेश तक गोदाम से अनाज का उठाव नही हो सकेगा। कारवाई के दौरान डीलर ब्रह्मदेव राय, वीणा वर्मा, रूपेश कुमार ने बताया कि कई बार गोदाम से खराब अनाज दिया जाता है। शिकायत करने पर करवाई की धमकी दी जाती है। अनाज देने में और कई तरह की गड़बड़ी की जाती है। एसडीओ ने गोदाम को सील करने के बाद बताया मामले की जांच की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूत्रों ने बताया कि गोदाम के स्टॉक में भी गड़बड़ी है। जिस वजह से सील की कार्रवाई की जाएगी। अब बोड़ा की गिनती कर व स्टॉक मिलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।