सात लोग चोरी से जला रहे थे बिजली, केस
सुरसंड में अवैध बिजली का उपयोग करते हुए सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विभाग ने विभिन्न वार्डों के निवासियों पर भारी आर्थिक क्षति का आरोप लगाया है। इनमें लक्ष्मण चौधरी, महेंद्र राम, भुल्ला...

सुरसंड। अवैध रुप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गये सात लोगों के विरुद्ध विभाग ने एफआईआर करायी है। जेई अभिमन्यु सिंह द्वारा करायी गयी एफआईआर में भिट्ठा बाजार वार्ड-14 निवासी लक्ष्मण चौधरी की पत्नी शांति देवी पर 14435 रुपये, वार्ड 15 निवासी महेंद्र राम की पत्नी रमतोला देवी पर 12935 रुपये, वार्ड 13 निवासी भुल्ला सिंह के पुत्र चितरंजन सिंह पर 68060 रुपये, नवाही वार्ड पांच निवासी संजय सिंह की पत्नी हमनी देवी पर 11045 रुपये, राजेंद्र प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद पर 12397 रुपये, रामनाथ साह के पुत्र विद्या देवी पर 21577 रुपये व स्व. निरंजन मंडल के परिजन पर 28760 रुपये विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।