कोरोना पॉजिटिव को भेजा गया होम आइसोलेशन में
परिहार प्रखंड में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर...
परिहार | एक संवाददाता
प्रखंड में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में शुक्रवार को कोरोना जांच शिविर आयोजित की गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेखापाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व मे 19 लोग जांच के दौरान करोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को होम आइसोलशन में रहने की सलाह दी गई है। इधर, प्रखंड क्षेत्र में अब तक करीब 21 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है। रजिस्ट्रेशन के बाद करीब सारे लोग को वैक्सीन दिया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि पूर्व में लोगों में वैक्सीन लेने की खूब रुचि देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।