Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSelf-Defense Training for Girls Concludes in Piprahi Schools

बालिकाओं को मिला आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण

पिपराही के तीन उच्च विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण 3 दिसंबर से चल रहा था, जो मंगलवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षक कन्हैया साहु ने बालिकाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और विपरीत परिस्थितियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 1 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

पिपराही । प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों में विगत 3 दिसंबर से चल रहा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक कन्हैया साहु ने प्रथम चरण के 24 दिवसीय प्रशिक्षण में बालिकाओं को आत्मविश्वास बढाने, किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करने तथा आत्मरक्षार्थ के विभिन्न गुर सिखाए। प्रशिक्षक ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बा कला,उच्च विद्यालय बेलवा तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुआवा उर्दू के बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया गया है। वहीं प्रत्येक विधालय से सर्वश्रेष्ठ दो-दो बालिका का चयन विद्यालय प्रशिक्षक के रूप में किया गया है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बा कला के वर्ग नौ की छात्रा सोनी कुमारी और कृति कुमारी तथा उच्च विद्यालय बेलवा की छात्रा पलक कुमारी और नव्या कुमारी को प्रशिक्षक के रूप में चयन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें