Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSeeing the second vaccine the youth created a ruckus in the CHC

दूसरी वैक्सीन देख युवाओं ने सीएचसी में किया हंगामा

कोविड शिल्ड की जगह ऐस्ट्राजेनेका नाम देखकर कई जगहों पर लाभुकों ने सवाल उठाया। वहीं नानपुर स्थित सीएचसी में युवाओं ने हंगामा किया। इस कारण लगभग एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 May 2021 05:31 PM
share Share

नानपुर | एक संवाददाता

कोविड शिल्ड की जगह ऐस्ट्राजेनेका नाम देखकर कई जगहों पर लाभुकों ने सवाल उठाया। वहीं नानपुर स्थित सीएचसी में युवाओं ने हंगामा किया। इस कारण लगभग एक घंटा टीकाकरण बाधित रहा। बाद में अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें बताया कि दोनो ही एक टीका है। सीरम इंस्टीच्यूट द्वारा ही बनाया गया है। भारत में कोविड शील्ड व बाहर ऐस्ट्राजेनेका के नाम से जाता है। यह विदेश की खेप को भारत में भेजा गया है। इसी वजह से इसकी रैपर यह है। इसके बाद लोगों की जिज्ञासा शांत हुई। युवाओं का कहना था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उन लोगों को कोविशिल्ड टीका देने का मैसेज आया है। जबकि यहां ऐस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाया जा रहा है। बीसीएएम ने युवाओं को स्वास्थ्य विभाग का पत्र दिखाते कहा कि दोनों ही टीका हर तरह से एक ही है। बावजूद लोग हंगामा करते रहे। टीकाकरण बाधित देख अस्पताल प्रबंधन ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को हंगामा की सूचना दी। इसके बाद बीडीओ चंद्रमोहन पासवान, बीसीएम सर्वानन्द पांडे व पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद फिर से टीकाकरण शुरू हो सका। पहले दिन 18 वर्ष से अधिक उम्र के 40 युवाओं को टीका लगाया गया। वहीं, 45 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लोगों को टीका लगाया गया। मौके पर डॉ. फिरोज आलम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें