Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीSchool education committees will be reorganized

विद्यालय शिक्षा समितियों का होगा पुनर्गठन

सीतामढ़ी जिले के प्रारंभिक विधालयों में संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 2 April 2021 06:10 PM
share Share

सीतामढ़ी जिले के प्रारंभिक विधालयों में संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने एसएसए डीपीओ को गाइडलाइन दिया है। इसके आलोक में कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षा समिति के जगह नई शिक्षा समिति का पूनर्गठन को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू हो गई है। एसएसए डीपीओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने सभी बीईओ को शिक्षा समितियों का पुनर्गठन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि वैसे प्रारंभिक विद्यालयों जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का पूरा हो गया है अथवा जून तक पूरा होने वाला है, वहां पुनर्गठन की कार्रवाई की जाएगी। जिले में 2104 प्रारंभिक विधालय संचालित है। इनमें से करीब 40 फीसदी विद्यालयों में शिक्षा समिति का तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा हो जाने की बात कही गई है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक विकास व प्रबंधन को लेकर शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें