सरपंचों-पंचों को नहीं मिला मानदेय भुगतान का लाभ
पुपरी में सरपंचों-पंचों को 14 माह से मानदेय राशि का भुगतान का लाभ नही मिल रहा है। प्रखंड के कुल 13 सरपंचों के अलावे सभी पंचों के मानदेय भुगतान का मामला लंबित पड़ा हुआ है। अब इस मामले को लेकर सरपंचों...
पुपरी में सरपंचों-पंचों को 14 माह से मानदेय राशि का भुगतान का लाभ नही मिल रहा है। प्रखंड के कुल 13 सरपंचों के अलावे सभी पंचों के मानदेय भुगतान का मामला लंबित पड़ा हुआ है। अब इस मामले को लेकर सरपंचों एवं पंचों में आक्रोश बढ़ने लगा है। बीडीओ एवं प्रखंड कार्यालय से कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी मानदेय राशि की भुगतान नही किया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ रागनी साहू ने बताया कि शीघ्र हीं मानदेय का भुगतान करने की बात कही है। प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार उर्फ कंचन मिश्र ने बताया कि सरपंचों एवं पांचों को बीते 14 महीने से भुगतान नही मिल रहा है। सभी के मानदेय की राशि का मामला लंबित पड़ा हुआ है।
जिला उपाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि जिला के अन्य प्रखंडों में सरपंचों एवं पंचों का भुगतान किया जा चुका है जबकि पुपरी में लंबित पड़ा हुआ है। सरपंच उषा देवी, सुरेंद्र राय, मो अब्दुल्लाह, दुलारी देवी, जन्न्त खतुन, शमीमा बेगम, सुरेंद्र राय, बीरेंद्र कुमार महतो, संतोष पासवान कहना है कि मानदेय राशि के भुगतान को लेकर बीडीओ रागिनी साहू से कई बार बात की गई। आश्वासन के वावजूद भुगतान नही किया जा रहा है। पंच दुलारी देवी,दौलतिया देवी, गरतिया देवी, राधा देवी, उमेधिया देवी उर्मिला देवी, विमला देवी, भूली देवी, सावित्री देवी आदि ने भी आक्रोश जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।