Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRunnisaidpur Block Panchayat Meeting Addresses Irregularities in Anganwadi Operations and Distribution Issues

पंचायत समिति की बैठक में छाया अनियमितता का मुद्दा

रून्नीसैदपुर में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितता और पोषाहार वितरण में समस्याओं पर चर्चा की गई। मुखिया दिलीप पासवान ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में छाया अनियमितता का मुद्दा

रून्नीसैदपुर। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख पूनम कुमारी ने किया। बैठक का संचालन बीडीओ सुनील कुमार ने किया। बैठक में मुखिया व पंचायत समिति के सदस्यों ने रून्नीसैदपुर प्रखंड के कई आंगनवाड़ी सेंटर ससमय संचालन नही किए जाने । बच्चो के बीच पोषाहार व टीएचआर का वितरण में अनियमितता को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया। मुखिया दिलीप पासवान ने कहा कि आंगवाड़ी केन्द्र पर टीएचआर के वितरण के समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में वितरण किया जाना है लेकिन आज तक सूचना नही दिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने राजस्वकर्मचारी के अपने हल्का में समय नही दिए जाने के कारण लोगो को काम में होने वाली समस्या को सदन में रखा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लोग दाखिल खारीज, परिमार्जन, जमाबंदी में सुधार आदि कार्य को लेकर चक्कर काट रहें है। लेकिन उनका काम नहीं होता है। हर जगह भ्रष्टचार व अनियमित्ता है। उक्त शिकायत पर विधायक पंकज मिश्रा ने सदन में कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। इसपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि समय से लोगों के काम हो। वहीं अनुपस्थिति पदाधिकारी को लेकर भी सवाल उठाए गए। जिसपर बीडीओ सुनील कुमार ने सदन के लोगो को अस्वस्थ किया कि अनुपस्थिति पदाधिकारीयो के विरुद्ध विधि सम्वत कार्यवाई के लिए जिलाअधिकारी को सूचित करने की बात कही। मौके पर उपप्रमुख पूनम कुमारी, सीओ आदर्श गौतम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पीओ मनरेगा रणजीत ठाकुर, पीटीए हर्षवर्धन कुमार, रोजगार सेवक राम सेवक शर्मा, सीडीपीओ भावना कुमारी, मुखिया प्रमोद आनन्द, आलोक कुमार सिंह, रीना देवी, सजी अहमद, पंसस कमलेश ठाकुर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राज कुमार रोशन सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें