Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRobbery and Extortion at Hotel Woman Attacked in Riga Village

रंगदारी नही देने पर मारपीट का आरोप, एफआईआर

रीगा के रमनगरा गांव में रूबिता देवी ने रंगदारी मांगने और होटल में लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने हथियारों के साथ होटल में घुसकर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और 15 हजार रुपये नकद तथा 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 29 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी नही देने पर मारपीट का आरोप, एफआईआर

रीगा। थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी राकेश शाह की पत्नी रूबिता देवी ने थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगने की शिकायक्त दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि वह अपने होटल में बैठी हुई थी। उसी समय गांव के दिलीप साह, शिवम कुमार, तेतरी देवी, अविनाश कुमार, सरस्वती देवी सभी हरवे हथियार से लैस होकर उसके होटल के अंदर घुस गया और बोला कि दो महीने का रंगदारी 20 हजार अभी तक क्यों नहीं दिया है। इतना कहने के बाद दिलीप साह सभी को बोला होटल लूट लो। इतना सुनते ही सभी आरोपी हरवे हथियार के साथ उसके होटल में लूटपाट शुरू कर दिया और इसी दौरान दुकान के गल्ला से 15 हजार नगद ले लिया। उसके गर्दन में सोने का चैन था, जो 80 हजार रुपये का था, उसे भी छीन लिया। मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें