धनकौल चौक स्थित डायवर्सन पर धसना गिरने से सड़क बना खतरनाक
सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के धनकौल चौक के समीप पुल निर्माण के लिए मात्र पांच दिन पहले हजारो रुपये की लागत से बनाया गया डायवर्सन शुक्रवार को धसना धंसने से ध्वस्त हो गया। इससे करीब 15 फिट खतरनाक गड्ढा बन...
सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के धनकौल चौक के समीप पुल निर्माण के लिए मात्र पांच दिन पहले हजारो रुपये की लागत से बनाया गया डायवर्सन शुक्रवार को धसना धंसने से ध्वस्त हो गया। इससे करीब 15 फिट खतरनाक गड्ढा बन गया है। इसकेबाद डायवर्सन खतरनाक बन गया है। लेकिन, विभाग व संवेदक द्वारा लोगों की सतर्कता लिए रोक बैरिकेडिंग नहीं किया गया है। इस मामले में एनएच विभाग व संवेदक की घोर लापरवाही उजागर हुई है। इस लापरवाही में सरकार के हजारो रुपये के नुकसान का भी अनुमान है। इस भयावह गढ्ढे को शीघ्र मरम्मत कर दुरुस्त नहीं किया गया तो हादसा की आशंका बनी रहेगी। खास कर रात को वाहनों के परिचालन में परेशानी होगी। दो साल पूर्व भी इस खतरनाक डायवर्सन में ट्रक पलट गया था। जिसमें ड्राइवर सहित खलासी की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।