Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsReview of Development Plans in Taraiyani Block Meeting Led by Priti Singh

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अधिकारी

तरियानी प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रीति सिंह की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रखंड शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई और विधि संवत कार्रवाई का निर्णय लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अधिकारी

शिवहर। तरियानी प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रीति सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए उनके विरुद्ध विधि संवत करवाई का निर्णय लिया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड पंचायत विकास योजना तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा जीपीडीपी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई एवं उसका अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। बैठक में पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं तथा बिजली विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं, आंगनबाड़ी केद्रों पर बच्चों को मिलने वाले पोषाहार सहित आंगनबाड़ी के माध्यम से संचालित योजनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली गई। बैठक में बीडीओ जूही कुमारी एवं सीओ सहित अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं पंचायत समिति के सदस्य एवं मुखिया गण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें