रून्नीसैदपुर के मधोलशानी पंचायत सचिव पर करे निलंबन की कार्यवाई : डीडीसी
रून्नीसैदपुर में उपविकास आयुक्त मनन राम ने आवास सहायक और मनरेगा कर्मियों की बैठक की। अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। पंचायत सचिव अरुण कुमार गुप्ता पर लापरवाही के आरोप में...
रून्नीसैदपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार उपविकास आयुक्त मनन राम ने रुन्नीसैदपुर व बेलसंड प्रखंड के आवास सहायक मनरेगा कर्मी व लोहिया स्वक्षता अभियान से जुड़े कार्यो की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमे दोनों प्रखंड के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। वही रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गुरदह उर्फ गौसनगर पंचायत के पंचायत सचिव अरुण कुमार गुप्ता के द्वारा पंचायत में एसएलडब्लूएम के सामग्री खरीदारी समेत कार्य मे लापरवाही के आरोप में डीडीसी ने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाई करे। वही आवास योजना में लापरवाही बरत रहे तीन आवास सहायक से स्पस्टीकरण की मांग किया है जिन में ग्राम पंचायत मोरसण्ड के आवास सहायक त्रिपुरारी कुमार खड़का पंचायत के आवास सहायक सुमिर सिंह व महेशाफरकपुर पंचायत के रूपक कुमार से स्पस्टीकरण करने की बात कही। वही मनरेगा से विभिन्न पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि स्थल का चयन जल्द से जल्द करने की बात कही लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत एसएल डब्लू एम के कार्यो में तेजी लाए। मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर राजेश भूषण डीपीओ मनरेगा बीडीओ सुनील कुमार बेलसंड बीडीओ नेहा कुमारी पीओ रणजीत ठाकुर प्रखंड समन्वयक मो असफाक अहमद रविन्द्र शाही जेई मनरेगा राम मनोहर कुमार राजीव सिंह पीटीए हर्षवर्धन कुमार पंचायत रोजगार सेवक राम कुमार शर्मा सहित दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।