Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRetired DGP RP Thakur Appointed as Secretary and Joint Advisor by Andhra Pradesh Government

सीतामढ़ी के आरपी ठाकुर आंध्र प्रदेश सरकार के बने सलाहकार, गांव में खुशी

अमनपुर गांव के निवासी सेवानिवृत डीजीपी आरपी ठाकुर को आंध्र प्रदेश सरकार ने सचिव सह संयुक्त सलाहकार के पद पर दो वर्षों के लिए नियुक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और जिले में खुशी का माहौल है। आरपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 4 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
सीतामढ़ी के आरपी ठाकुर आंध्र प्रदेश सरकार के बने सलाहकार, गांव में खुशी

चोरौत। प्रखंड के अमनपुर गांव निवासी सेवानिवृत डीजीपी आरपी ठाकुर को आंध्र प्रदेश सरकार ने दो वर्ष के लिए सचिव सह संयुक्त सलाहकार नियुक्त किया है। इसकी जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव अमनपुर समेत पूरे जिले में खुशी का माहौल है। आरपी ठाकुर आंध प्रदेश के डीजीपी रह चुके है। सेवानिवृति के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने उन्हें फिर से एक नई जिम्मेवारी सौंपी है। कॉपरेटिव ऑडिटर रामदेव ठाकुर और आशा देवी के पुत्र है। तीन-भाई बहनों में दूसरे स्थान पर रहे आरपी ठाकुर ने प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल सुरसंड प्रखंड के बखरी मध्य विद्यालय से प्राप्त की। छठी क्लास में स्कॉलरशिप परीक्षा में सफल होने के बाद मौट्रिक की शिक्षा जिले के रीगा प्रखंड के बभनगामा उच्च विद्यालय से प्राप्त की और पटना साइंस कॉलेज से इंटर पास कर आईआईटी की शिक्षा के लिए कानपुर में दाखिला लिया। आईआईटी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद रेलवें में नौकरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। आईपीएस के पद पर आंध्रप्रदेश कैडर में मिला।

- हैदराबाद पुलिस अकादमी में हुई थी पहली पोस्टिंग:

आरपी ठाकुर के भगिना अविनाश कुमार ने बताया कि वर्ष 1986 में पहली पोस्टिंग हैदराबाद राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अतिरिक्त अधिक्षक पद पर हुई थी। वर्ष 2016 में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो के महानिदेशक के पद पर कार्य करते हुए वर्ष 2018 में आंध्रप्रदेश का डीजीपी बनकर परिवार ही नहीं जिला का नाम रौशन कर परिवार के साथ-साथ गांव को गौरवान्वित किया। उनको विशिष्ट सेवा के लिए वर्ष 2011 में राष्ट्रपति ने पुलिस पदक से सम्मानित किया था। वर्ष 2021 में वें सेवानिवृत हुए थे। श्री ठाकुर गांव ही नहीं प्रखंड के साथ-साथ ही जिला का नाम रौशन कर गांव की पहचान देश स्तर पर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें