Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsReport of 175 new infected corona positive in the district

जिले में 175 नये संक्रमितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। तीन दिनों से लगातार सौ-सौ से अधिक मामलों के आने के बाद शनिवार को रेकर्ड 175 नये लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 25 April 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। तीन दिनों से लगातार सौ-सौ से अधिक मामलों के आने के बाद शनिवार को रेकर्ड 175 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि जांच करने की संख्या का अनुपात भी उतना ही है। दो दिनों से 13 सौ से 14 सौ जांच में सौ से 135 तक की रिपोर्ट पॉजिटिव आती थी। अब मात्र 13 सौ 89 लोगों की जांच में संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 175 हो गया। इसमें सर्वाधिक सदर अस्पताल एवं डुमरा पीएचसी लेकर 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र व जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हैं। वहीं पुपरी में 20, सुरसंड में 17, बेलसंड में 16, परसौनी में 11, बैरगनियां में नौ, बथनाहा में सात, रीगा में सात, नानपुर में दो, बोखरा में एक, सुप्पी में तीन, बाजपट्टी में तीन, मेजरगंज में दो व रुन्नीसैदपुर में तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

43 संक्रमित हुए ठीक, कुल 336 पॉजिटिव

निगेटिव जिले में शनिवार को 43 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई। हाल में कुल 336 संक्रमित स्वस्थ्य हो गये। वहीं कुल एक्टिव 839 मरीजों का इलाज चल रहा है। 19 मरीज शांति नगर स्थित जिला कोविड हेल्थ सेंटर में आइसोलेशन में हैं। एक को दो दिन पूर्व रेफर किया गया। सीएस डॉ. आरसीएस वर्मा ने कहा जिले विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी तरनजोत सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,महेश कुमार दास एवम वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें