2.60 करोड़ से लोहिया भवन का होगा निर्माण
पुपरी में जर्जर लोहिया भवन का जीर्णोद्धार होगा। इस भवन की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 1 मार्च को प्रमुखता से खबर छापी थी। नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को 2 करोड़ 60 लाख रुपये...

पुपरी। पुपरी शहर स्थित जर्जर लोहिया भवन का जीर्णोद्धार होगा। करीब एक दशक से जीर्णोद्धार की राह देख रहा लोहिया भवन की समस्या को लेकर हन्दिुस्तान ने 1 मार्च के अंक में प्रमुखता से ह्यपुपरी लोहिया भवन को मरम्मत की दरकार, एक दशक से जर्जरह्ण शीर्षक से प्रकाशित किया था। समस्या को प्रमुखता से उठाने का परिणाम सकारात्मक रहा है। सूबे के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री ने इसपर संज्ञान लिया। शनिवार की देर शाम मंत्री जीवेश कुमार ने लोहिया भवन का पुन नर्मिाण कराने की घोषणा की। उन्होंने दो करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से इसके नर्मिाण की आधारशीला भी रख दी। पुपरी शहर के दक्षिणी भाग में सम्राट अशोक भवन का नर्मिाण नगर विकास विभाग के द्वारा कराया गया है। किंतु एक दशक से जर्जरता का दंश झेल रहें लोहिया भवन की ओर जनप्रतिनिधियों का समुचित ध्यान नहीं गया। हन्दिुस्तान समाचार पत्र ने समय समय पर लोहिया भवन की समस्या को प्रमुखता से उठाती रही है। फलस्वरूप नगर परिषद के गठन के बाद लोहिया भवन नर्मिाण को लेकर सभापति ब्रजेश जालान, उप सभापति जयप्रकाश ने पार्षदों की सहमति से प्रस्ताव पारित किया। नगर ईओ केशव गोयल ने लोहिया भवन के पुनर्नर्मिाण के लिए सक्रियता दिखाई। जिससे लोहिया भवन के पुनर्नर्मिाण का मार्ग प्रशस्त हो सका है।
पुपरी नगर परिषद के विकास के लिए रुपये की कमी नही होने दी जाएगी। नगर परिषद जनकपुररोड के सर्वागींण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। लोगों को सुविधा मिले यही सरकार की कोशिश रहती है।
-जीवेश कुमार, मंत्री, नगर विकास व आवास विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।