तीसरे दिन 275 शिक्षकों ने कराया री-काउंसिलिंग
सीतामढ़ी में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) पर वंचित शिक्षकों की री-काउंसिलिंग जारी है। तीसरे दिन कुल 300 शिक्षकों में से 275 ने भाग लिया। सभी सर्टिफिकेट का सत्यापन किया गया, और ऑनलाइन...
सीतामढ़ी। जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) पर तीसरे दिन शनिवार को प्रथम सक्षमता परीक्षा पास वंचित शिक्षकों का री-काउंसिलिंग जारी रहा। तीसरे दिन निर्धारित स्लॉट के अनुसार कुल निर्धारित 300 शिक्षकों में 275 शिक्षकों ने काउंसिलिंग में भाग लिया। काउंसिलिंग में शामिल शिक्षकों के सभी सर्टिफिकेट का बारीकी से सत्यापन किया गया। पहले संबंधित शिक्षकों का ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति लिया गया। साथ ही आधार नंबर से मोबाइल पर ओटीपी से सत्यापन किया गया। वही सत्यापन के क्रम में बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर पूर्व में सक्षमता परीक्षा के समय शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गये सभी प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति व सभी मूल प्रमाण पत्रों से मिलान किया गया। साथ ही प्रमाण पत्रों के दो-दो सेट स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति जमा कराया गया। पांच स्लॉट में सुबह नौ बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित काउंसिलिंग के लिए केन्द्र पर शिक्षकों के विषयवार पांच काउंटर बनाए गये थे। सभी काउंटरों पर प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में डाटा इंट्री ऑपरेटर के साथ ही तकनीकी जानकार कर्मियोंं के तैनाती की गई थी।
शिक्षकों के काउंसिलिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस थी। डीईओ प्रमोद कुमार साहु के नेतृत्व में सभी डीपीओ काउंसिलिंग प्रक्रिया का काउंटरवार मॉनिटरिंग कर रहे थे। मौके पर डीईओ कार्यालय के संभाग सहायक प्रसुन कुमार पुन्नु, चंदन कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनियुक्त बीईओ, बीईपी के संभाग प्रभारी आदि प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी काउंसिलिंग प्रक्रिया को सफल बनाने में लगे रहे। रीकाउंसिलिं में भाग लेने के लिए सुबह से ही संबंधित स्लॉट के शिक्षक पहुंच गये थे। इसको लेकर डीआरसीसी परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।