Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRahul Gandhi s Upcoming Visit to Patna Sparks Excitement in Congress Party

पटना में राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस की तैयारी

सीतामढ़ी में, राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी में उत्साह है। जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैठक की और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी की चर्चा की। राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 16 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। संसद में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के 18 जनवरी को पटना आगमन को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी में काफी उत्साह है।उसकी तैयारी को लेकर नगर स्थित ललित आश्रम में बुधवार को विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओ के साथ जिला कार्यक्रम प्रभारी सह विधायक मदन मोहन तिवारी ने प्रेस वार्ता की।जिसमे पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम पटना मे जिला कांग्रेस की भागीदारी, पार्टी संगठन व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं में जिला प्रभारी जोश भरा।उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम वे बापू सभागार पटना संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे जिसमें वे किसान युवा सैनिक तथा प्रत्येक नागरिक को न्याय योद्धा बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। फिर वे कांग्रेस कार्यालय सदाकत में इंदिरा आवास व राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की सफलता के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की। मौके पर सीताराम झा, बिपिन झा, अंजरुल हक तौहीद, आफाक खान,तरकांत झा, अरविंद चौधरी, सुभाष यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, रंजीत गुप्ता, गुड्डू यादव, शंभू सिंह, ब्रिजेश पासवान, निर्मला,राघवेंद्र राम, सोहन प्रसाद, पवन कुमार सिंह, मोतिउर रहमान, रितु देवी, कुदुस अंसारी, ज्वाला प्रताप सिंह, अमजद खान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें