सड़कों पर छोटे छोटे दुकानों को हटाकर शेड में शिफ्ट कराया
पुपरी नगर प्रशासन ने जाम की समस्या को हल करने के लिए दुकानों को नव निर्मित शेड में स्थानांतरित किया। ईओ केशव गोयल और सिटी मैनेजर चन्दन कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। हालाँकि कुछ...
पुपरी। नगर प्रशासन के द्वारा पुपरी के विभिन्न सड़कों व चौक चौराहों पर जाम की समस्या उतपन्न करने वाले छोटे छोटे दुकानों को नव निर्मित शेड में बुधवार को शिफ्ट कराया। नगर ईओ केशव गोयल, सिटी मैनेजर चन्दन कुमार, सूरज कुमार के द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस अभियान के तहत पुपरी टावर चौक, केला मंडी रोड व अन्य स्थानों पर दुकान लगाकर जाम की समस्या उतपन्न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। हलाकि अब भी कुछ दुकानदारों के द्वारा ठेला पर फल आदि सामान लेकर यत्र तत्र बेचा जा रहा है। जिस वजह से सड़क जाम से निबटने के लिए नगर परिषद जनकपुररोड प्रशासन के द्वारा उठाए गए कदम को धक्का लग सकता है। गौरतलब है कि नगर व अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कइयों बार सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया गया। किन्तु अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान अब तक विफल साबित हुआ है। नगर ईओ ने बताया है कि नगर क्षेत्र मे सड़कों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जिससे अब जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी। जिससे यातायात सुगम हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।