Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPublic Toilet Closure Causes Inconvenience in Pupuri Market

पुपरी गुदरी बाजार के शौचालय में महीनों से लटक रहा ताला

पुपरी गुदरी बाजार में एकमात्र सार्वजनिक शौचालय महीनों से बंद है, जिससे ग्राहकों और व्यवसायियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं को शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर काफी परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 22 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
पुपरी गुदरी बाजार के शौचालय में महीनों से लटक रहा ताला

पुपरी। पुपरी गुदरी बाजार में एक मात्र सार्वजनिक शौचालय में महीनों से ताला लटक रहा है। शौचालय के बंद होने से बाजार में आने वाले ग्राहक व व्यवसायी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बाजार आने वाले महिलाओं को शौचालय की आवश्यकता महसूस होने पर सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को गंदे नालों पर जाकर मलमूत्र का त्याग करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में पूछने पर नगर ईओ केशव गोयल ने बताया कि शौचालय का नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इसमें आधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। गुदरी बाजार की टैक्स वसूली विभागीय कराई जाती है। टैक्स बढ़ती जा रही है और सुविधाएं घटती जा रही है। हालांकि, नगर में ताबड़तोड़ निर्माण के साथ विनाश का खेल जारी है। लाखों की लागत से बिहार सरकार के जमीन में धर्मनाथ प्रसाद गद्दी नाला के समीप पिछले एक दशक पहले शौचालय का निर्माण कराया गया था। लोगों की भीड़ हमेशा शौचालय का लाभ उठा रहे थे। किंतु स्थानीय कुछ लोगों के कुटिल चाल व प्रशासनिक शतरंज की विसात ने शौचालय को अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्त कर दिया। बहुसंख्यक लोगों का स्वार्थ चंद धूर्त लोगों के सामने मिट्टी में मिल गया। तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता धृतराष्ट्र की तरह सबकुछ देखते रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें