सड़क निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों ने नहीं की पहल
बोखड़ा। पकटोला गांव के लोगों का कहना है कि वर्ष 2010 में ही उक्त सड़क का शिलान्यास तत्कालीन सांसद अर्जुन राय के द्वारा किया गया था। सड़क निर्माण का कार्य शुरू भी हुआ। लेकिन दस वर्षों में सड़क बनी नहीं।...
बोखड़ा। पकटोला गांव के लोगों का कहना है कि वर्ष 2010 में ही उक्त सड़क का शिलान्यास तत्कालीन सांसद अर्जुन राय के द्वारा किया गया था। सड़क निर्माण का कार्य शुरू भी हुआ। लेकिन दस वर्षों में सड़क बनी नहीं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए दस वर्षों से वह विभागीय अधिकारियों के कार्यालय में कई बार चक्कर काट चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है। पकटोला के मोहम्मद शहाबुद्दीन,माहिसौथा पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश पटेल ने बताया कि उक्त पथ में जगह-जगह गढ्ढे बन चुके है। बारिश के समय कीचड़ व जलजमाव के कारण सड़के आवागवन के लायक नहीं रहती है। इसके कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।