वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मौन जुलूस व जनसभा का आयोजन
परिहार में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मौन जुलूस एवं जनसभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून संविधान के खिलाफ है और अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा रहा है। कार्यक्रम में...

परिहार। वक्फ संशोधन कानून ऐहतेजाज कमेटी की प्रखंड इकाई द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मौन जुलूस एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद मोहम्मद आलमगीर और संचालन पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद गौहर सिद्दीकी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून संविधान के खिलाफ है। कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी धर्म के लोगों को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार का पूरा अधिकार है। लेकिन मौजूदा सरकार लगातार अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। इससे अल्पसंख्यकों में नाराजगी है। बाद में राष्ट्रपति के नाम प्रखंड कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उप प्रमुख मोहम्मद रफी हैदर, शिवचंद्र मंडल, गौहर शमी, मो. मुन्ने, अब्दुल मजीद, मोहम्मद शम्स शाहनवाज, सऊद आलम, मोहम्मद तमन्ने, विनय पासवान, पवन मंडल, मोहम्मद इम्तियाज, रितु जायसवाल, राम कैलाश साह, संजय कुमार, मोहम्मद जुम्मन, मोहम्मद अजहर आलम, मोहम्मद शाहिद अफरीदी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद नेमत, एवं सगीर शाह समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।