Protest by All India Postal and RMS Pensioners Association for Pension Rights पेंशनरों ने प्रधान डाकघर पर किया धरना प्रदर्शन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsProtest by All India Postal and RMS Pensioners Association for Pension Rights

पेंशनरों ने प्रधान डाकघर पर किया धरना प्रदर्शन

सीतामढ़ी में ऑल इंडिया पोस्टल व आरएमएस पेंशनर एसोसिएशन ने प्रधान डाकघर डुमरा के मेन गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने आठवीं वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग रखने का विरोध किया और सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों ने प्रधान डाकघर पर किया धरना प्रदर्शन

सीतामढ़ी। प्रधान डाकघर डुमरा के मेन गेट पर ऑल इंडिया पोस्टल व आरएमएस पेंशनर एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के जिला सचिव विश्वनाथ प्रसाद के नेतृत्व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। एसोसिएशन की ओर से आठवीं वेतन आयोग से पेंशनर कमचारी को सिफारिशों की परिधि से अलग रखे जाने का विरोध किया गया। एसोसिएशन की मांग है कि पिछले वेतन आयोगों की तरह इस आयोग में भी शामिल किया जाए। वक्ताओं ने कहा कि आठवीं वेतन आयोग सिफारिश से अलग रखने पर पहले से मिलने वाली लाभ से पेंशनरों को वंचित करने की साजिश है। सचिव ने कहा कि सरकार से मांग है कि पेंशन बचाओ, ओपीएस लाओ, सुरक्षित बनाओ। सरकार के द्वारा लाई जाने वाली पेंशन पेमेंट संशोधन विधेयक 2025 का विरोध केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया गया है। पेंशनरों की मांग पूरी नहीं होगी तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में कामेश्वर प्रसाद सिंह, रामस्वरूप सिंह, विश्वनाथ मंडल, बृज किशोर सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, शिवनारायण मिश्र, किशोरी पासवान, मनोरंजन प्रसाद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।