Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsProtest Against Paper Leak and Education Decline in Bihar by Mahagathbandhan Leaders

महागवंधन के नेताओं ने किया विरोध प्रर्दशन

शिवहर में महागठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं ने शिक्षा में गिरावट और परीक्षाओं में पेपर लीक के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेताओं ने आरोप लगाया कि 30 लाख छात्र ड्रॉप आउट हो चुके हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 7 Jan 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on

शिवहर। महागठबंधन से जुड़े दलों के नेताओं ने सोमवार को राज्य में कथित विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक एवं शिक्षा के स्तर में गिरावट सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर के जीरो माइल चौक पर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया एवं पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने आरोप लगाया कि राज्य में विभिन्न परीक्षाओं में बराबर पेपर लीक हो जाने से छात्र एवं युवा परेशान हैं। साथी यह भी आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है। 30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी हैं। परीक्षाओं में पेपर लीक के भय से विद्यार्थी परेशान है बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता बढ़ती गई है। नेताओं ने सरकार से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा कथित 3.50 लाख श्रीजीत पदों को भरने की भी मांग की। युवा छात्र महागठबंधन की बैनर तले आयोजित विरोध मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम में विधायक संजय कुमार गुप्ता,राजद के जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनोद राय, भाकपा के जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, राजद नेता प्रेम शंकर पटेल, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर,अशरफ अली सहित अन्य नेता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें