घर व दुकान में आग से लाखों की संपत्ति जली
चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड 6 में आवासीय घर व किराना दुकान में आग लगने से करीब लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी। जय किशोर मंडल के घर व किराना...
चोरौत/रीगा | एक संवाददाता
चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड 6 में आवासीय घर व किराना दुकान में आग लगने से करीब लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी। जय किशोर मंडल के घर व किराना दुकान में आग लगने से घर में रखी खाद्य सामग्री, चावल दाल गेहूं, आटा, फर्नीचर, कपड़ा आदि नष्ट हो गये। वहीं अनाज, चावल आटा मैदा, सुजी, तेल आदि समान जल गये। गृह स्वामी जय किशोर मंडल ने बताया कि बीते दिन दुकान व घर बंद कर परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब घर लौटकर आया तो घर जला हुआ पाया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना अंचल कार्यालय व थाना को दी है। अंचलकर्मी ने घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल का जायजा लिया। इस संबंध में राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार राय ने बताया कि जांच कर पीड़ित परिवार को लाभ देने का आश्वासन दिया है।
उधर, रीगा प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी रूपलाल राय पटेल के घर में शनिवार की देर रात्रि अचानक आग लग गयी। इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। पीड़ित ने बताया कि घर में रखा 50 हजार नगद जल गया। अगलगी में एक भैंस, एक गाय बुरी तरह झुलस गई। वहीं एक बकरी की जल जाने से मौत हो गयी। घर में रखा कपड़ा, बर्तन व अनाज जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।