Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPreparations Underway for Vivah Panchami Festival in Janakpur with Traditional Welcome for Ram Barat

मैथिल परंपरा से होगा श्रीराम का स्वागत

जनकपुरधाम में एक दिसंबर से विवाह पंचमी महोत्सव की तैयारी चल रही है। अयोध्याधाम से बारात आने के बाद, जनकपुरधाम को सुंदरता से सजाया जा रहा है। मेयर मनोज कुमार साह नगर की सफाई की देखरेख कर रहे हैं। जानकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 30 Nov 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। पुनौरा मठ जानकी जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के साथ श्री राम बारात के स्वागत हेतु बैठक का आयोजन किया गया। न्यास के कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक ने कहा मिथिला की परंपरागत तरीके से पाहुन सरकार का स्वागत मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार किया जाएगा। पुष्प माला से स्वागत कर सामूहिक आरती की जाएगी। अयोध्या से आए हुए संत महात्मा एवं दूल्हा के रूप में श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की आरती भी की जाएगी।समाधि एवं संत भगवती सीता की आरती करेंगे।न्यास की ओर से चारों दुल्हा सरकार का पांव धोकर उन्हें सेवा सत्कार दी जाएगी। समाधि विश्वामित्र वशिष्ठ जी एवं संतो को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया जाएगा। सीता प्रेक्षागृह सभागार में बारातियों के लिए शुभ मधुर मैथिली गीतों के साथ उनका स्वागत होगा।एकल अभियान श्री हरि कथा योजना एकल अभियान के व्यास कथाकार मैथिली गीतों से बारातियों का स्वागत करेंगे। सीतामढ़ी के संत की उपस्थिति में मुठिया बाबा,मुन्नी झा के भजन के साथ बाराती का स्वागत किया जाएगा। रात्रि में सीता रसोई के माध्यम से सभी बारातियों को दिव्य एवं मिथिला के व्यंजनों के साथ स्वागत किया जाएगा। रात्रि में भोजन पश्चात सभी विश्राम करेंगे। सुबह अल्पाहार करने के बाद विदाई समारोह का आयोजन होगा और अहिल्या स्थान के लिए सुबह 9:00 बजे प्रस्थान कर जाएंगे ।मिथिला का पाग और अंगवस्त्र से सभी बारातियों का स्वागत किया जाएगा। पुनौरा धाम में आयोजित बैठक में पुनौरा मैथ के महंत कौशल किशोर दास उनके शिष्य रामकुमार दास संत राम बालक दास संत देव नंदन दास,न्यास सदस्य श्रवण कुमार,समाजसेवी आग्नेय कुमार,राहुल रणवीर आनंद,राहुल कुमार उपस्थित रहे।

विवाह पंचमी तथा बारात लेकर जनकपुरधाम में सौन्दर्यीकरण शुरू

जनकपुरधाम। एक दिसंबर को जनकपुरधाम में सप्ताह व्यापी विवाह पंचमी महोत्सव शुरू हो रहा है। इसलिए जनकपुरधाम में इसकी तैयारी जोरों पर है। पांच साल के बाद अयोध्याधाम से पांच साल के बाद बारात आ रही है। इसलिए इस बार विवाह पंचमी की तैयारी और तीव्र गति से हो रहा है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के मेयर जनकपुरधाम की सफाई के लिए बिशेष रुप से सक्रिय हैं। नगर की सफाई के साथ जानकी मंदिर,बारहवीघा सहित अन्य मठ मंदिरों में सफाई की जा रही है। सफाई की मोनेटरिंग मेयर मनोज कुमार साह स्वयं कर रहे हैं। बाराती को आगवन को लेकर मिथिला पेंटिंग के ख्याति प्राप्त कलाकार सुनैना ठाकुर जानकी मंदिर के चहारदीवारी पर मिथिला पेंटिंग बना रही है। इधर जानकी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 1दिसंबर को नगर दर्शन, 2 दिसंबर को फूलवारी लीला, 3 दिसंबर को धनुष यज्ञ 4 दिसंवर को तिलकोत्सव, 5 दिसंबर को मटकोर तथा 6 दिसंबर को सीता राम विवाह उत्सव तथा 7 दिसंबर को राम कलेवा (मर्यादी) के बाद विवाह पंचमी महोत्सव संपन्न होगा। अयोध्या से आयी बारात मटिहानी होते हुए 3दिसंबर को जनकपुरधाम पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें