Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPreparations Underway for Janaki Jayanti Festival in Sitamarhi with Ram Leela Team from Ayodhya

जानकी नवमी महोत्सव को लेकर तैयारी समिति की बैठक

सीतामढ़ी के रजतद्वार जानकी मंदिर में जानकी जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में रामलीला की टीम अयोध्या से बुलाने का निर्णय लिया गया। 6 मई को 3100...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
जानकी नवमी महोत्सव को लेकर तैयारी समिति की बैठक

सीतामढ़ी। नगर के रजतद्वार जानकी मंदिर में जानकी जन्मोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए सोमवार को जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई। जानकी जन्मोत्सव के लिए अयोध्या से रामलीला की टीम को बुलाया जा रहा है। जिसके लिए दिव्य निशान शोभा यात्रा छह मई को 3100 निशान ध्वज के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। साथ ही कलाकारों की ओर से संध्या में भक्ति भाव नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं दोपहर में जानकीजी की महाआरती एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा बधाईयां व मुठिया बाबा का प्रवचन होगा। बैठक में ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक महंत विनोद दास, महासचिव सुवंश राय, डॉ. संजय कुमार वर्मा, राम हृदय उर्फ मोहन, अधिवक्ता अमित कुमार गोल्डी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. अमित कुमार वर्मा, डॉ. मंजय कुमार, विजय कुमार स्वर्णकार, महंत मनमोहन कौशिक, अनिल पांडेय, राजेश सुंदरका सहित कई सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें