Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPreparations for Republic Day in Pupri Flag Hoisting Timings and Events Scheduled

पुपरी में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक

पुपरी में गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। सभी सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया, जिसमें 8:45 बजे न्यायालय और 9 बजे अनुमंडल कार्यालय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 16 Jan 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। गणतंत्र दिवस के तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें बड़ी उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया।पुपरी के सभी सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण की समय सीमा का निर्धारित की गई। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में सुबह 8.45 एवं अनुमंडल कार्यालय पर 9 बजे ध्वजारोहण करने का समय रखा गया। इसके बाद अधिवक्ता संघ, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बुनियाद सुविधा केंद्र, पीएचसी समेत अन्य सरकारी कार्यालयों का समय तय की गई।अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी कृपा शंकर चौधरी ने नगर परिषद जनकपुर रोड के कार्यपालक पदाधिकारी को ध्वजारोहण स्थल की साफ सफाई करने,चुना आदि से सजाने, आजाद टावर चौक,कर्पूरी चौक पर ध्वजारोहण, पुष्प और अन्य की व्यवस्था करने का जवाबदेही सौंप दिया। वहीं डीएवी स्कूल को ड्रम सेट एवं प्रोजेक्ट बालिका इंटर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के टीम को राष्टगान गाने के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर इसी दिन दोपहर के बाद 3 बजे से प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच वॉलीबॉल फैंसी मैच का आयोजन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अवर निबंधन पदाधिकारी प्रियदर्शन, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल अख्तर, वीईओ मणि कुमारी,अतुल कुमार, डॉ ओम प्रकाश, अधिवक्ता महेंद्र पासवान,शाकिर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें