बिजली बिल जमा नही करने पर 65 उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा
पुपरी में, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कम्पनी ने विधुत बिल वसूली अभियान चलाया। सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 65 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया, जिनके ऊपर 12 लाख, 30 हजार 172 रुपए का...
पुपरी। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कम्पनी के कार्यपालक अभियंता नविल अंसारी के द्वारा गठित दल द्वारा विधुत बिल वसूली अभियान चलाया गया। सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, कनीय अभियंता रविभूषण के नेतृत्व में वलहा मधुसूदन पंचायत के नारायणपुर में विधुत बिल वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें विधुत बिल जमा नही करने वाले 65 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दी गई है। इन उपभोक्ताओं के ऊपर 12 लाख, 30 हजार 172 रुपए विधुत बिल का बकाया होने के वजह से कनेक्शन काट दी गई है। विधुत बिल वसूली अभियान में लाइन मैन रमेश कुमार, राजीव कुमार, बेचन ठाकुर, अजय, सुपरवाइजर संतोष कुमार, एम आर सी मनीष कुमार आदि शामिल थे। सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बकाया विधुत जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं के ऊपर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।