Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Uncovers Fake Kidnapping Case as Missing Girl Found at Exam Center

मैट्रिक परीक्षा केन्द्र से अपहृता हुई बरामद

बैरगनिया में एक किशोरी को पुलिस ने मैट्रिक परीक्षा केंद्र से बरामद किया, जो अपहरण के झूठे मामले में फंसी थी। किशोरी के पिता ने कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा केन्द्र से अपहृता हुई बरामद

बैरगनिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक किशारी को मैट्रिक के परीक्षा केंद्र से बरामद कर पुलिस ने अपहरण के झूठे कांड से पर्दा उठा दिया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक किशोरी का शौच के लिए जाने के क्रम में 10 सितंबर की शाम को अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। लड़की के पिता ने गांव के कमलेश महतो, रोहित कुमार, मंजू देवी, भोला महतो सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था। तब पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित, उसके पिता कमलेश, मां मंजू सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई मनीता कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि कथित अपहृता अपने घरवालों के इशारे पर छुपकर अन्यत्र पढ़ रही थी और सीतामढ़ी के बरियारपुर स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही है। तब एसआई मनीता सशस्त्र बल के साथ शनिवार को पहुंचकर परीक्षा सम्पन्न होने के बाद उक्त कथित अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण का झूठा नाटक कर फंसाने के लिए लड़की के घरवालों ने कुकृत्य किया है, अनुसंधानकर्ता अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें