Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Seizes Scorpio Loaded with 690 Bottles of Illegal Liquor in Riga

रीगा में शराब लदी स्कॉर्पियो जब्त, धंधेबाज फरार

रीगा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया, जिसमें 690 बोतल नेपाली शराब थी। चालक भागने में सफल रहा, लेकिन गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। शराब की मात्रा 207...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 14 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

रीगा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी मात्रा में शराब लदी स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। हालांकि, स्कॉर्पियो में सवार धंधेबाज भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि रीगा बभनगामा रोड में बखरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शराब लेकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आ रही है। सूचना सत्यापन के लिए जैसे ही पेट्रोल पंप के निकट दलबल के साथ पुअनि सूर्यनारायण पासवान जैसे पहुंचे, तभी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर वाहन चालक भागने लगा। पुलिस काफी दूर तक खदेड़ा। लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गई। तलाशी के क्रम में गाड़ी में 23 कार्टन नेपाली शराब रखी हुई थी। इसे थाने लाकर गिनती की गई। 690 पीस शराब कुल 207 लीटर बरामद की गई है। जिसे सुसंगत धाराओं में स्कॉर्पियो मालिक पर एफआईआर कराई गई है और धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें