Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Recover Stolen Items from School and Arrest Two Thieves in Surasand

स्कूल से चोरी किए सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

सुरसंड के मध्य विद्यालय से चुराए गए सभी सामानों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। दो चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने चोरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 22 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल से चोरी किए सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

सुरसंड। नगर पंचायत सुरसंड के मैदान टोले स्थित मध्य विद्यालय से चुरायी गयी सभी सामानों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर बरामद करते हुये दो चोर को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर सुरसंड थाने में सर्किल इंस्पेक्टर एस. अरशद नौमान, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे व कांड की अनुसंधानक पीएसआई प्रिती भारती ने यह जानकारी दी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार की रात मध्य विद्यालय मैदान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर विद्यालय के एचएम शिवजी चौधरी ने आवेदन देकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित जांच करते हुये मैदान गांव के ही दो संदिग्ध को चिन्हित किया। इसके बाद थानाध्यक्ष धनंजय पांडे के नेतृत्व में कांड की अनुसंधानक प्रिती भारती व सशस्त्र बलों ने मैदान गांव निवासी मोहन चौधरी के पुत्र श्रवण चौधरी को पकड़ लिया। घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया और इस कार्य में अपने साथी ग्रामीण स्व. शोभित मंडल के पुत्र रामविश्वास मंडल के भी शामिल होने की बात कही। पुलिस ने उक्त दोनों के घर पर छापेमारी कर विद्यालय से चुराया गया एक स्मार्ट टीवी, एम्पलीफायर, एक माइक, तीन एलईडी बल्ब, एक इलेक्ट्रीक मोटर, चार सीलिंग फैन (पंखा), चापकल का हेड बरामद कर लिया गया। इसके अलावा घटना की रात गांव के ही शंकर चौधरी के पम्प सेट से चुराया गया पटवन करने वाला लगभग 35 किलो डिलीवरी पाईप भी पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों चोर ने बरामद पाईप को पम्प सेट से चुराकर एक कबाड़ी के यहां बेच दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर श्रवण चौधरी थाना में पूर्व के कांडों में भी आरोपित है। गिरफ्तार किये गये चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस द्वारा विद्यालय में हुयी चोरी का सामान बरामद करते हुये चोरों के गिरफ्तारी कर लेने से क्षेत्र के आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें