सोनबरसा चौक के दवा दुकान में छापा, प्रतिबंधित दवा के साथ धराया
सोनबरसा चौक बाजार में पुलिस ने एक दवा दुकान पर छापेमारी कर दुकानदार प्रमोद कुमार पंडित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 80 बोतल प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बरामद की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।...
सोनबरसा। सोनबरसा चौक बाजार स्थित एक दवा दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर नशीली दवा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। दुकानदार की पहचान थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी खखनु पंडित के पुत्र प्रमोद कुमार पंडित के रूप में की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दुकान से करीब 80 बोतल नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया है। इसकी जानकारी सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दी। इधर, द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से सोनबरसा चौक पर हड़कंप मच गया और चर्चा का बाजार गर्म हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में आए पुलिस बल सोनबरसा चौक पर आते ही फिल्मी एक्शन में दवा दुकान को घेर लिया। इससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में प्रतिबंधित दवा के साथ अंदर से पुलिस दुकानदार को पकड़े बाहर निकली। इसके बाद लोगों को माजरा समझ आया। आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी बसतपुर गांव के ही नशा के कारोबारी को इसी दुकान के निकट ही दूसरे दुकान से नशीला दवा के साथ दो-दो बार गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को गिरफ्तार हुआ व्यक्ति भी कई वर्षों से यहां अपनी दुकान चलाता है। गौरतलब बात यह भी है कि इस जगह पर नशीला दवा के खिलाफ इससे पहले कई बार छापेमारी हो चुकी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि योगेंद्र सिंह व पुलिस बल मौजूद थे। पूछताछ के बाद गिरफ्तार धंधेबाज के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।