पटना कंट्रोलरूम की सूचना पर चोरौत में घर से 178 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला गिरफ्तार
चोरौत पुलिस ने परिगमा गांव में एक घर में छापेमारी की, जहां से 120 बोतल देशी और 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद की गई। एक महिला धंधेबाज, नगीना देवी, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह...
चोरौत। चोरौत पुलिस ने कंट्रोल रुम पटना के सूचना पर थाना क्षेत्र के परिगमा गांव में एक घर में छापेमारी कर 120 बोतल देशी व 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब एक महिला धंधेबाज को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि कंट्रोल रुम पटना से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के परिगमा गांव निवासी टेकारी मुखिया के पुत्र टिल्लू मुखिया घर में शराब रखकर बेच रहा है।सूचना के सत्यापन के बाद एसआई अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ की गई छापेमारी में घर में रखे 120 बोतल देशी नेपाली व 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद हुआ है। साथ ही इस मामले में धंधेबाज महिला को गिरफतार कर थाना ले आया गया।गिरफ्तार महिला की पहचान परिगमा गांव निवासी तीलयुग मुखिया की पत्नी नगीना देवी के रुप में हुई है। जिसे मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।