Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Raid in Parigma Village 120 Bottles of Desi and 58 Bottles of English Liquor Seized Female Accused Arrested

पटना कंट्रोलरूम की सूचना पर चोरौत में घर से 178 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला गिरफ्तार

चोरौत पुलिस ने परिगमा गांव में एक घर में छापेमारी की, जहां से 120 बोतल देशी और 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद की गई। एक महिला धंधेबाज, नगीना देवी, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 12:20 AM
share Share

चोरौत। चोरौत पुलिस ने कंट्रोल रुम पटना के सूचना पर थाना क्षेत्र के परिगमा गांव में एक घर में छापेमारी कर 120 बोतल देशी व 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब एक महिला धंधेबाज को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि कंट्रोल रुम पटना से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के परिगमा गांव निवासी टेकारी मुखिया के पुत्र टिल्लू मुखिया घर में शराब रखकर बेच रहा है।सूचना के सत्यापन के बाद एसआई अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ की गई छापेमारी में घर में रखे 120 बोतल देशी नेपाली व 58 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब बरामद हुआ है। साथ ही इस मामले में धंधेबाज महिला को गिरफतार कर थाना ले आया गया।गिरफ्तार महिला की पहचान परिगमा गांव निवासी तीलयुग मुखिया की पत्नी नगीना देवी के रुप में हुई है। जिसे मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें