अररिया से सुराग जुटा रही पुलिस

मुजफ्फरपुर के थोक कपड़ा व्यवसायी के मुंशी हत्याकांड में कई बाते सामने आयी है। मुंशी ओमप्रकाश पोद्दार के शव को देखकर छह से 10 घंटे पहले हत्या होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 30 April 2021 05:11 PM
share Share

सीतामढ़ी | एक प्रतिनिधि

मुजफ्फरपुर के थोक कपड़ा व्यवसायी के मुंशी हत्याकांड में कई बाते सामने आयी है। मुंशी ओमप्रकाश पोद्दार के शव को देखकर छह से 10 घंटे पहले हत्या होने की आशंका जता रही पुलिस की जांच में मामला ही उलट गया है। मुंशी ओमप्रकाश पोद्दार शव मिलने के करीब दो घंटा पहले बुधवार सुबह दस बजे के आसपास सोनबरसा के अररिया बाजार स्थित तीन व्यवसायियों के पास बकाया राशि वसूलने पहुंचे थे। वहां से मुंशी ने तीन व्यवसायियों के पास बकाया करीब ढाई लाख रुपये की वसूली की थी। हालांकि, मृतक मुंशी के पास से पुलिस को 41 हजार 300 रुपये मिले थे। जबकि, उनका बैग गायब पाया गया है। हत्याकांड में सामने आयी तथ्यों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सोनबरसा पुलिस अररिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मृतक के पुत्र के बयान पर एफआईआर कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

सहायक थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि बताया कि अररिया चौक बाजार के कपड़ा व्यवसाई प्रमोद दास, उपेंद्र दास व सुनील दास से पूछताछ में पता चला कि मुंशी ओमप्रकाश पोद्दार के अररिया में सुबह लगभग दस बजे आये थे। जिनकों तीन व्यवसायियों से लगभग दो लाख 18 हजार राशि का भुगतान किया गया था। हालांकि, रुपये लेने के बाद मुंशी अररिया बाजार से किस साधन से व किसके साथ गये, इसकी जानकारी किसी से नही मिल पायी है। मृतक मुंशी के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि उसके पिताजी बीते 25 वर्षों से राजकुमार प्रमोद कुमार फॉर्म में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिये चर्चित रहे। वे मृदुभाषी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें