Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीPolice Crackdown on Alcohol Smuggling in Sonbarsa Key Arrests Made

सोनबरसा में हथियार व शराब के साथ पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार

सोनबरसा में पुलिस ने शराब माफिया देवेन्द्र ठाकुर और उसकी पत्नी गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी में 680 बोतल नेपाली शराब, एक 9 एमएम पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद की। शराब तस्करी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 23 Nov 2024 11:50 PM
share Share

सोनबरसा। पुलिस को गुप्त सूचना पर शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की बाइक और ऑटो पर लदे भारी मात्रा में शराब के साथ शराब माफिया पकड़िया निवासी देवेन्द्र ठाकुर की पंचायत समिति पत्नी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ी सोनबरसा प्रखंड के पिपरा परसाईन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल व एक रिवॉल्वर बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस ने ऑटो पर शराब लाद रहे दो तस्करों को भी दबोचा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी रामेश्वर राम के पुत्र गौना राम व रामबालक मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार के रूप में की गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब माफिया देवेन्द्र ठाकुर वहीं है, इसे वर्ष 2022 में सोनबरसा बीडीओ के सरकारी आवास में एक पंचायती के दौरान गोली लगने की बात सामने आयी थी। इस मामले में बथनाहा थाने के एएसआई को तत्कालीन एसपी ने निलंबित कर दिया था। घटना उजागर होने के बाद बीडीओ के आवास की फॉरेंसिक जांच करायी गई थी। वहीं जख्मी देवेन्द्र ठाकुर को आनन-फानन में नेपाल ले जाकर इलाज कराया गया था। हालांकि, बाद में पूरे प्रकरण में लिपापोती कर मामले को दबा दिया गया था।

- एएलटीएफ को मिली सूचना पर पुलिस को मिली सफलता:

पंचायत समिति सदस्य व उनके पति द्वारा नेपाल से शराब लाकर कहीं और भेजे जाने की सूचना सोनबरसा क्षेत्र में कार्यरत एएलटीएफ-3 को सूचना मिली थी। इसके बाद एएलटीएफ टीम के प्रभारी एसआई विजय शंकर सिंह सोनबरसा थाने की गश्ती टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार चार लोग और शराब माफिया देवेन्द्र ठाकुर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से दो तस्कर पकड़े गए। इससे पूछताछ में पता चला कि चोरी की ऑटो व लूट व चोरी की बाइक से शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से चोरी की ऑटो 680 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया। वहीं देवेन्द्र ठाकुर के घर में छापेमारी कर 9 एमएम की पिस्टल व एक रिवॉल्वर बरामद कर उसकी पंचायत समिति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

- शराब माफिया व उनकी पत्नी पर दर्ज की एफआईआर:

एएलटीएफ प्रभारी के बयान पर दर्ज की गई एफआईआर में फरार शराब माफिया देवेन्द्र ठाकुर, उनकी पंचायत समिति पत्नी गुड़िया देवी और दोनों तस्करों के विरूद्ध शराब तस्करी व आर्म्स एक्ट की एफआईआर की गई है। एफआईआर में बताया गया है कि देवेन्द्र ठाकुर एक दबंग प्रवृति का अपराधि है। इसके दबंगता के कारण कोई कुछ भी बताने से परहेज करता है। देवेन्द्र ठाकुर पर शराब कांड के कई मामले दर्ज है। इसके कारण वह अक्सर फरार रहता है। उसके अनुपस्थिति में उसकी पत्नी ही शराब का धंधा संभालती है। इसका प्रमाण उसकी पत्नी के पास से जब्त की गई मोबाइल के व्हाट्सएप चैट से मिला है। शराब माफिया देवेंद्र ठाकुर अपने सहयोगियों से नेपाल से शराब मंगवाकर चोरी की बाइक व गाडि़यों से पूरे जिले में शराब धंधेबाजों को शराब बेचने के लिए उपलब्ध कराता है। थाने में की गई एफआईआर बताया गया है कि शराब माफिया देवेन्द्र ठाकुर के विरूद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस सूत्रों की माने तो देवेन्द्र ठाकुर पर 12 साल पहले सोनबरसा पीएचसी के एक डॉक्टर के अपहरण का मामला भी दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें