Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Two Smugglers with Nepali Liquor and Stolen Bike in Sonbarsa

चोरी के बाइक पर लदी नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

सोनबरसा के भुतही थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो धंधेबाजों को नेपाली शराब और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में 23 वर्षीय दीपक कुमार और 18 वर्षीय कदीर राइन शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 13 Nov 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। भुतही थाना की पुलिस ने भुतही रजिस्ट्री के समीप वाहन चेकिंग के दौरान नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की वाइक बरामद की। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान कन्हौली वार्ड पांच निवासी स्व विद्यानद महतो के पुत्र 23 वर्षीय दीपक कुमार और गफार का 18 वर्षीय पुत्र कदीर राइन के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने चोरी की वाइक हीरो कंपनी का एच एफ डीलक्स बाइक नंबर बी आर 30 एक्स 3299 तथा शराब को जप्त कर लिया गया। सहायक अवर निरीक्षक दिनैश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहन चेकिंग लगया था । इसी दौरान सोनबरसा से आ रहे वाइक को रोका गया। वाइक चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने पकड़ लिया। साथ ही जुट के बोरे में रखे 99 पीस नेपाली शराब बरामद की। वही दोनो ने पुलिस के समक्ष चोरी की वाइक को स्वीकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें