Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Two Liquor Smugglers in Jaitpur Seize 19 Bottles of Nepali Liquor

शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

पुपरी पुलिस ने जैतपुर में छापेमारी कर 19 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में सूरज मुखिया और बमबम सिंह शामिल हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और सूरज मुखिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 5 Feb 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया

पुपरी। पुपरी पुलिस ने जैतपुर में छापेमारी कर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 19 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। इस सम्बंध में पीएसआई जेपी यादव के द्वारा थाने में एफआईआर कराई गई है। इसमें गिरफ्तार तस्कर जैतपुर के लक्ष्मी मुखिया के पुत्र सूरज मुखिया व बथनाहा थाना के मांझी सिंह के पुत्र बमबम सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीएसआई ने आवेदन में बताया है कि वह गश्ती पर थे। उसी समय जैतपुर में शराब खरीद बिक्री करने की सूचना मिली। सूचना सत्यापन के लिए छापेमारी के क्रम में एक तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर सूरज मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें