Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Suspect in Gold Merchant Robbery Case with Bounty of 20 000

लूट कांड का अपराधी धराया

पताही थाना पुलिस ने 11 फरवरी 2022 को हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड के एक अभियुक्त बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20,000 रुपये का इनाम था और उसके खिलाफ सीतामढ़ी में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 19 Jan 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on

पताही, एसं। पताही थाना पुलिस ने विगत वर्ष 11 फ़रवरी को हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को शिवहर समाहरणालय के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त पर सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना में भी पूर्व से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के पूरनहिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र बिट्टू यादव है। पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि गत वर्ष थाना के पदुमकेर निवासी स्वर्ण व्यवसायी समोद चौधरी पचपकड़ी बाजार स्थित अपनी राजनंदनी ज्वेलर्स नामक दुकान बंद कर संध्या में अपने घर लौट रहा था। घटना का अंजाम दिया। इसी क्रम में विरती पचपकड़ी पथ में चिमनी के पास बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों द्वारा लगभग 200 ग्राम सोना व 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण सहित नगद आदि लूट ली गई थी। उक्त लूट मामले में अन्य अपराधी की पूर्व में गिरफ्तारी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी शिवहर से की गई है व उसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी, एएलटीएफ प्रभारी धनंजय कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें