नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार
कन्हौली पुलिस ने रविवार रात गश्ती के दौरान चार बाइक सवार तस्करों को नेपाली देसी और अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई। पकड़े गए तस्करों में चन्द्रकांत कुमार, सुबोध कुमार, दिन दयाल कुमार और...
सोनबरसा, एक संवाददाता। कन्हौली पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान चार बाइक सवार तस्कर को नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरा घाट वार्ड 18 निवासी नागेन्द्र महतो के पुत्र चन्द्रकांत कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव वार्ड चार निवासी नथुनी पासवान के पुत्र सुबोध कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह वार्ड सात निवासी विशेष सिंह के पुत्र दिन दयाल कुमार एवं सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार खुर्द गांव निवासी नंदन महतो के पुत्र महेन्द्र कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरहाडीह इंडो नेपाल रोड के समीप नेपाल से आ रहे हीरो स्पलेंडर पर 60 बोतल, बजाज के पल्सर पर 150 बोतल, हिरो ग्लैमर पर 90 बोतल नेपाली सौफी शराब और रमनगरा रसलपुर गांव के समीप होंडा साइन के डिक्की में तलाशी ली तो नेपाली अंग्रेजी शराब की 25 बोतल बोतल पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।