Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Arrest Five for Possession of Nepali Gaurav Sofi Liquor in Sonbarsa

भुतही पुलिस ने शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ा

सोनबरसा में भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने जवानों के साथ मिलकर लोहखर के पास पांच लोगों को नेपाली गौरव सोफी शराब के साथ गिरफ्तार किया। ये सभी नशे में धूत थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 18 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने जवानों के साथ लोहखर के निकट पॉकेट में ले जा रहे नेपाली गौरव सोफी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नशे में भी धूत थे। गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष लोहखर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मढ़िया की ओर से पांच व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिया। पुलिस बल एवं वाहन को देखकर पांचों व्यक्ति भागने लगे, इसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी के मुंह से शराब पिने की दुर्गन्ध आ रही थी। इसे जांच के लिए उत्पाद जांच टीम को सूचित किया गया। तलाशी के क्रम में इन्द्रजीत के पास से एक बोतल, वियोग के दोनों पॉकेट से एक-एक बोतल सहित कुल दो बोतल, घंटू के फुलपेंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल, समीर के फुलपेंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल और अताबुल के फुलपैंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल नेपाली देसी सौफी शराब बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें