भुतही पुलिस ने शराब के साथ पांच लोगों को पकड़ा
सोनबरसा में भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने जवानों के साथ मिलकर लोहखर के पास पांच लोगों को नेपाली गौरव सोफी शराब के साथ गिरफ्तार किया। ये सभी नशे में धूत थे और भागने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के...
सोनबरसा। भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने जवानों के साथ लोहखर के निकट पॉकेट में ले जा रहे नेपाली गौरव सोफी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी नशे में भी धूत थे। गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष लोहखर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मढ़िया की ओर से पांच व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिया। पुलिस बल एवं वाहन को देखकर पांचों व्यक्ति भागने लगे, इसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी के मुंह से शराब पिने की दुर्गन्ध आ रही थी। इसे जांच के लिए उत्पाद जांच टीम को सूचित किया गया। तलाशी के क्रम में इन्द्रजीत के पास से एक बोतल, वियोग के दोनों पॉकेट से एक-एक बोतल सहित कुल दो बोतल, घंटू के फुलपेंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल, समीर के फुलपेंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल और अताबुल के फुलपैंट के दोनों पैकेट से एक-एक बोतल नेपाली देसी सौफी शराब बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।